घनसाली में उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में भर्ती घोटाले को लेकर बेरोजगार युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली
आक्रोश रैली निकालते हुए यूकेडी के युवा नेता बिशन सिंह कंडारी ने कहा कि यूकेडी भर्ती भ्रष्टाचार से पीड़ित बेरोजगारों, युवाओं और छात्रों को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष करेगी।
युवा नेता विकास सेमवाल ने कहा कि यूकेडी ने 43 साल पहले उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन आरम्भ किया था, निरंतर संघर्ष करने के बाद उत्तराखंड राज्य बनाया और आज भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने और उत्तराखंड को बचाने के उद्देश्य से जन आक्रोश रैली निकाली है। और हमें विश्वास है कि जनता के सहयोग से यह जन आक्रोश रैली सफल होगी ।
युवा नेता बिसन सिंह कंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में चारों तरफ भ्रष्टाचार और निराशा का वातावरण है बेरोजगार, युवा ,छात्र निराश हैं। सरकार ईमानदारी और पारदर्शी ढंग से काम करने में असफल हो गई है।
साथ ही उन्होंने सीबीआई की जांच कर दोषियों को जेल भेजने और भ्रष्टाचार के पैसे की वसूली कर राजकोष में जमा करने की मांग की है। और यह मांग तब तक रहेगी जब तक दोषी राजनेताओं और अधिकारीयों को जेल न भेजा जाय।
साथ ही उन्होंने कहा यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो यूकेडी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।