उत्तराखंड में चयनित अभ्यर्थी बेरोजगार युवा पिछले 8 महीने से नियुक्ति के इंतजार में बैठे हैं जिस कारण 800 बेरोजगार अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न से गुजर रहे हैं।
बता दे कि अक्टूबर 2020 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती का विज्ञापन जारी किया था उसके बाद 8 अगस्त 2021 को परीक्षा का आयोजन किया जाता है उसके बाद कड़े संघर्ष के बाद आंदोलन के पश्चात uksssc द्वारा 31दिसंबर 2021 को परिणाम जारी किया जाता है
परिणाम के बाद 8 महीने का समय हो चुका है किंतु 800 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के इंतजार में बैठे है।
एलटी नियुक्ति संघर्ष समिति के सदस्य लगातार मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री एवं आयोग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक भी नियुक्ति की प्रक्रिया में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसके कारण सभी एलटी अभ्यर्थी आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित हो चुके हैं सरकार और आयोग अभी तक इनकी सुध नहीं ले पाया है एलटी नियुक्ति संघर्ष समिति के सदस्य अंकित डंगवाल, संतोष चमोली, हरीश बंग्वाल आदि ने सरकार से जल्द एलटी शिक्षको के नियुक्ति करने की मांग की है।