देहरादून: डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण तथा तथा अन्य सुविधाओं के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व मे विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठन के लोगों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद इस अस्पताल में स्वीकृत संख्या के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ तथा साफ सफाई हेतु अन्य स्टाफ की तत्काल बेहद आवश्यकता है। इसके अलावा अस्पताल में दवाइयों की भी नितांत कमी है।
हमारे साथ सपा नेता फुरकान अहमद ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसके लिए पूर्व में 8 करोड़ 42 लाख रुपए उच्चीकरण हेतु स्वीकृत हुए थे, लेकिन तत्कालीन कारणों के कारण उपरोक्त धनराशि निरस्त कर दी गई थी। उच्चीकरण हेतु उक्त धनराशि को बढ़ाकर तत्काल जारी किया जाये।
सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर बीएस सोढी ने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के लिए यहां पर पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है तथा आबादी के मानक सहित सभी मानकों को भी यह अस्पताल पूरी करता है।
अखिल भारतीय किसान सभा के नेता जाहिद अंजुम ने कहा कि यदि उपरोक्त व्यवस्थाएं तत्काल नहीं हुई तो जनता में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है जनता आंदोलन के लिए विवश होगी।
उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह तत्काल उच्चाधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट प्रेषित कर देगी। इस अवसर पर प्रमोद डोभाल,मधु सेमवाल, हरिकिशन चौहान, सलीम शराफत आदि शामिल थे।