प्रखण्ड रिखणीखाल के न्याय पंचायत ढौंटियाल के शहीद विक्रम सिंह गुसाईं स्टेडियम अन्दरगांव में आयोजित शरदकालीन/शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी ने बालक बालिका कबड्डी,खोखो, मानचित्र,अन्ताक्षरी, लोकनृत्य सहित 50/100/200/400 मीटर दौड़ में सर्वोपरि स्थान प्राप्त किया। वहीं गाड़ियों,दरखास्तीखाल,छड़ियाणीअन्दरगांव सहित संयुक्त फ्रंट द्वितीय स्थान पर रहे। दौड़ विविध में जहां अन्दरगांव के समय गुसाईं, कोटड़ी के लक्की, आयुष कण्डारी,अंश रावत,हंसिका,आंचल ,सिमरन, अंकिता अव्वल रहे।
लम्बी कूद,50.200,400 समर गुसाईं अन्दरगांव,
कोटड़ी,लम्बी कूद में हंसिका नेगी कोटड़ी प्रथम रहे।सुलेख प्रतियोगिता में आराध्या गाड़ियों प्रथम , मानचित्र में अखिल रावत कोटड़ी अब्बल रहे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती वन्दना एवं राष्ट्रीय गान से हुई। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र शैलेन्द्र ध्यानी पूर्व भारत इलैक्ट्रोनिक्स , विशिष्ट अतिथि रेवत सिंह रावत, पूर्व एथलीट अदार सिंह गुसाईं द्वारा व संकुल समन्वयक मनोज गुसाईं द्वारा की गई। निर्णायक की भूमिका में बिष्णु पाल सिंह नेगी,युक्ति ध्यानी, कल्पना धूलिया, राजेश रावत,भूपाल सिंह गुसाईं , दिनेश कुमार द्वारा संचालित की गई तथा अभिलेख में योगेश आर्य ने सहयोग किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता संयोजक डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने सम्पूर्ण व्यवस्था बनाने में सहयोग किया वहीं दूसरी ओर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण सामग्री तथा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित बिष्णु पाल सिंह नेगी को संकुल स्तर पर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। स्थानीय अभिभावकों में यशपाल चौहान, अजयपाल सिंह रावत,लक्ष्मण सिंह गुसाईं, बिनीता देवी, कल्पेश्वरी देवी, प्रकाश रावत, महावीर, यशपाल, रमेश जोशी आदि उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।