पुरोला बाजार मे रात भर मूसलाधार बारिश होने से आयी अतिवृष्टि के कारण समय लगभग 02:20 बजे कुमोला खड्ड में जल स्तर बढ़ने के कारण वार्ड नं0-5 कुमोला रोड पुरोला में 04 भवन स्वामियों की 07 दुकानें बह गयी है लाईट भी नही है। कोई जनहानि नही हुई है। मालहानि में 07 दुकानों में 01 पंजाब नेशनल बैंक का ATM, 02 सुनार की दुकानें, 01 खाने का होटल, 01ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 01 टेलर की दुकान व एक दुकान खाली होना ज्ञात हुआ है।

दुकान मालिकों के नाम अनिल टोडी निवासी पुरोला
2- डॉ0 अश्विनी बैरागी निवासी पुरोला
3- सूर्यपाल रावत निवासी पुरोला
4- मदन सिंह रमोला निवासी ग्राम ठकराली, तह0 पुरोला।