देहरादून- उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से लगभग 161 सड़कें बंद हो गई है लोक निर्माण विभाग द्वारा 243 जेसीबी मशीनों से इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है।
साथ ही मशहूर फूलों की घाटी में आवाजाही बंद हो गई है जिस कारण लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। और बागेश्वर पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
आपको बता दे कि विभाग ने पहले राज्य के अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसे अब बदलकर येलो अलर्ट में तब्दील कर दिया गया है।