जनपद नैनीताल के रामनगर में लीसे की अनोखे अंदाज में तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है यहां लीसे से भरा इंडियन आयल का टैंकर पकड़ा गया है। पुष्पा फिल्म आप सभी ने देखी होगी जिसमे अभिनेता लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी दुध के टैन्कर से करता है लेकिन पकड़ मे नही आता लेकिन कुमाऊं मे ठीक इसके विपरीत तेल के टैंकर मे लीसा तस्करी हो रही थी जिसे वन विभाग द्वारा रामनगर मे पकड़ लिया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग के दिशा निर्देशन मे चैकिंग के दौरान बेलगड़ गेट से पकड़े गए इंडियन आयल के लीसा भरा टैंकर से कई गाड़ियों की नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। इस टैंकर मे लीसा रखने के लिये अलग अलग कई कैबिन भी बने है ।
वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने बताया की इंडियन आयल तेल का टैंकर बनाकर लीसा की चोरी पकड़ी गयी है जिसकी जाँच कुमाऊ भर मे की जाएगी लीसा तस्कर को पकड़ने की कार्यवाही मे विभाग जुटा हुआ है गाड़ियों के नंबर की कई प्लेट इस टैंकर से बरामद की गयी है रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ गेट से इस टैंकर को पकड़ा गया है। अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है जल्दी ही वन विभाग बड़ा खुलासा करेगा।