कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का स्थानीय विधायक ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। भारत सरकार के उपक्रम कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। हरक ने अवगत कराया गया कि, राज्य सरकार द्वारा उक्त मेडिकल कॉलेज के लिए ₹50.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसमे ₹ 20.00 करोड़ की धनराशि कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जा चुकी है।
कोटद्वार मेडिकल कॉलेज बनने की राह प्रारंभ हो चुकी है। कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार भारत सरकार से भी लगातार अतिरिक्त सहायता के लिए वार्ता कर रही है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के द्वारा स्वास्थ मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा गया है।