शराब की दुकान का विरोध करती स्थानीय महिलाएं
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा राजस्व प्राप्ति के लिए गली मोहल्ले छोटे-छोटे गांव और शहर में शराब और खनन के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। चाहे स्थानीय जनता इसका कितना ही विरोध क्यों ना करें। ऐसा ही एक मामला कोटद्वार के वार्ड नंबर 3 सनेह क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पर सरकार द्वारा शराब की नई दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है।
इसी को लेकर शराब अनुज्ञापी जब सनेह में दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोगों को पता चलने पर स्थानीय महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया गया और दुकान को नहीं खुलने दिया गया। दुकान खोलने को लेकर महिलाओं और दुकान व्यवसायियों के बीच दिनभर हंगामा चलता रहा। बताते चले कि, मंगलवार काे स्थानीय महिलाआे दारा हंगामा काटा गया। महीलाओं का कहना है कि, यूपी से सटे हाेने के कारण माहौल हाे जायेगा।