झूठ बोलना पड़ा महंगा। हुआ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर कोटद्वार में एक व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। कोटद्वार में लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरोना वायरस लॉकडाउन शान्ति कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वाहन सं0 UP16DT-4643 में सवार रोशन पाण्डेय पुत्र दया शंकर निवासी परसिया भगवती पो0 बालेपुर जिला देवरिया उ0प्र0 द्वारा बताया गया कि, मेरी माता जी का देहान्त 28 अप्रैल को हो गया था, जिनकी तेरहवी के लिये मुझे दीनानाथ कालोनी बीईएल रोड कोटद्वार जाना है।
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार उपरोक्त व्यक्ति रोशन पाण्डेय का नाम पता अंकित कर मेडिकल परीक्षण कर होम क्वारंटाइन की मोहर लगाकर भेजा गया तथा चालक द्वारा वापस गाजियाबाद जाना बताया गया। जब उपरोक्त वाहन कौडिया चैक पोस्ट पर वापस आया तो रोककर देखा गया तो उक्त वाहन में चालक के साथ उपरोक्त व्यक्ति रोशन पाण्डेय व उनकी पत्नी आरती पाण्डेय व बेटी रागिनी भी मौजूद थी। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि, मैने झूठ बोल दिया था कि मेरी माता जी की मृत्यु हो गयी है। मेरी पत्नी व बेटी यहां कोटद्वार में अपने मायके में लॉकडाउन के कारण फंसी हुयी थी।
उक्त व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा कोटद्वार का पता भी गलत बताया गया था, जबकि वह महर्षि दयानन्द कालोनी बीईएल कालोनी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल गया था। अभियुक्त द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान बिना अनुमति थाना क्षेत्र में प्रवेश कर लॉकडाउन के जारी निर्देशो का उल्लंघन करने पर कोतवाली कोटद्वार में अ0सं0-139/2020, धारा 188 भादवि व 51 (बी) राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।