घर लौटने की अनुमति मांगने आए श्रमिकों से मजिस्ट्रेट ने कराया व्यायाम
– उत्तराखण्ड के नैनीताल में तहसीलदार संग मजिस्ट्रेट कराया व्यायाम
रिपोर्ट- कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल। नैनीताल के बिहारी और नैपाली श्रमिक आज अपने गांव लौटने के लिए एकत्रित होकर प्रशासन और पुलिस के पास पहुंचे। उनका कहना था कि, वो अपने घर लौटना चाहते हैं। इसलिए उन्हें अनुमति दी जाए, सैकड़ों की संख्या में बिहारी और नैपाली मजदूर मल्लिताल फ्लैट्स मैदान में एकत्रित हो गए। प्रशासन ने उन्हें निर्धारित दूरी पर बैठाकर बिस्कुट खिलाए और आराम करने को कहा। इसके बाद नैनीताल के तहसीलदार मैजिस्ट्रेट भगवान सिंह वहां पहुंचे। सफेद शर्ट और काली पैंट के साथ अफसरी टोपी में आए तहसीलदार साहब ने सभी श्रमिकों को एक लाइन में खड़े होने को कहा। उन्होंने श्रमिकों को खाली समय में एक्सरसाइज (व्यायाम) करने को कहा।
तहसिलदार साहब ने दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों और मिस्त्रियों को खुद व्यायाम करके दिखाया। इसके बाद मजदूरों ने भी उनकी तरह ही व्यायाम करना शुरू कर दिया। तहसीलदार की इस मुहिम का किसी ने वीडियो बना लिया। तहसीलदार के इस कदम के वीडियो को सोशियल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सभी लोग तहसीलदार के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।