सरकार बनते ही आए दिन पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सब्जियों के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है जो कि आम व्यक्ति के लिए संकट की स्थिति पैदा कर रही है इन सभी के बीच देहरादून लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा के दाम में एक अप्रैल से 10% की बढ़ोतरी की जाएगी।

एक और जहां पेट्रोल डीजल के दामों से आमजन के आंख में आए आशु सूखे ही नहीं थे तो वहीं दूसरी ओर से आमजन को रुलाना शुरू कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्गों में पड़ने वाले टोल प्लाजा में 1 अप्रैल से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। एनएचएआई ने 10 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। टोल महंगा होने से बस किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा। दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा।
बता दें कि लच्छीवाला में पिछले साल फरवरी में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। यहां से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। गढ़वाल के साथ कुमाऊं की बसें भी यहां से गुजरती हैं।
देखिए नया टोल टैक्स
पहले अब
🚗 85 155
🚕 135 155
🚎 440 510
और आपको बता दें कि देहरादून के पंजीकृत वाहनों के लिए लछीवाला टोल प्लाजा में थोड़ी छूट दी जाती थी । जिन के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।
देखिए नया रेट
पहले अब
🚗 40 50
🚕 65 80
🚎 140 165