देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रबल दावेदारी के अनेक दावेदार
देहरादून। इस वर्ष हो रहे देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रबल दावेदारी के साथ कई दावेदार चुनाव मैदान में उतर चुकें है। यूं तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव सहित समस्त पद के लोग अपने को प्रबल दावेदार के रूप में पेश कर रहें है। साथ ही अपने अधिवक्ता साथियों से अपने पक्ष में वोट करने के लिए सभी अंदर खाने अपील करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। बता दें कि, फिलहाल अभी सभी प्रतियाशीओं ने चुनाव लड़ने के लिए केवल ताल ठोकी है। आने वाली 17 फरवरी के दिन सभी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन के फॉर्म भरें जाएंगे, जिसमें यह स्पष्ट हों जायेगा की किसकी नाव अब कितने पानी में तैर रही है और किसकी नाव डूबने वाली है।
खैर यह तो वक़्त आने पर ही साफ हो पायेगा कि, किसकी प्रबल दावेदारी से किसको कुर्सी मिलेगी और किसको खाली हाथ बैठना पड़ेगा। बता दें कि, बार एसोसिएशन के चुनाव आने वाली 27 फरवरी को होंगे और उसके रिजल्ट 2 दिन बाद सभी अधिवक्ताओं के बीच सार्वजनिक होंगे। इसी चुनाव में अपनी प्रबल दावेदारी के साथ पहली बार चुनाव मैदान में उतरे एक अधिवक्ता से हमने कुछ सवाल-जवाब किये जिसके दौरान उन्होंने बताया कि, वह पहली बार देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में जॉइंट सेक्रेटरी के पद के लिए चुनाव लड़ रहे है।
चुनाव भूमि में उतरने का कारण
उनके द्वारा बताया गया कि, जब वह कचहरी में प्रैक्टिस के लिए आये तो उन्हें कई मुश्किलें झेलनी पड़ी, कई कठनाइयों का सामना करना पड़ा। उसके बाद जब उन्हें एक अधिवक्ता की उपाधि दी गयी तो उनके सामने कई ज्वलंत समयाएँ खड़ी थी जिससे पार पाना मुश्किल तब भी था और आज भी युवा अधिवक्ताओं के लिए है।
उनके द्वारा यह भी कहा गया कि, अगर वह सह सचिव के पद पर चुनाव जीतकर आते है तो सबसे पहली प्राथमिकता वकील साथियों के लिए चैम्बर की समस्याओं को दूर करना होगा, वकीलों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी एवं देहरादून बार एसोसिएशन को स्वछ-सुंदर एवं कचरा मुक्त बनाया जाएगा। ताकि वहां बैठने वाले वकीलों को और बाहर से आने वाले लोगों को भी गंदगी का सामना न करना पड़े और अधिवक्ताओं के सम्मान के लिये पूरे जोश के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी।