West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूच विहार में भी एक परिवार ने एक सरकारी टीचर से अपनी बेटी की शादी तय की. परिवार में सभी लोग बहुत खुश थे. लेकिन लड़की के घर में वह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी. क्योंकि शादी के अगले ही दिन सरकारी टीचर बेरोजगार हो गया।
लड़के का नाम प्रणब रॉय है. जो 2017 से जलपाईगुड़ी के राजदंगा केंडा मोहम्मद हाईस्कूल में कार्यरत था. यही देखकर लड़की के घरवालों ने बेटी की शादी तय की थी। बीते गुरुवार को दोनों की धूमधाम से शादी हुई. शुक्रवार को प्रणब अपनी पत्नी के साथ घर लौटे.ओर उसी दिन अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया और 842 टीचर्स की नियुक्ति को अवैध बताते हुए रद्द करने का आदेश दिया. जब सूची सार्वजनिक हुई तो उसमें प्रणब रॉय का भी नाम था. नौकरी जाने की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया.