महापौर ने दिए लापरवाह कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना संक्रमण एवं डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में महापौर हेमलता नेगी ने सफाई निरीक्षकों को प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही है। महापौर ने कहा कि, अधिकांश वार्डो से नियमित सफाई एवं नालियों की सफाई न होने की शिकायतें आ रही है। जो कि गंभीर मामला है।
महापौर ने अर्कमण्य एवं लापरवाह कर्मचारियों को भी चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा कि, अर्कमण्य एवं लापरवाह कर्मचारियों के कारण ही वार्डो में शिकायतें आ रही है। वर्तमान में एक ओर जहां कोरोना महामारी अपने चरम पर पहुंच गयी है, वहीं अब डेंगू से भी बीमार होने की शिकायतें आ रही है। जिसके लिए नगर निगम को तय कार्यक्रमों के हिसाब से कार्य करना होगा। प्रत्येक वार्ड में नियमित सफाई, चूने एवं दवाइयों का छिडकाव करना नितांत जरूरी है। उन्होंने डेंगू की रोकथाम को लेकर शहर में लगाये गये फ्लेक्सओं को भी सही जगहों पर लगाने के निर्देश दिये, ताकि राह चलने वाले लोग भी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोवेन्द्र चौधरी मौजूद थे।