आईएसबीटी में अग्नि की भेंट चढ़े खोखों का मेयर ने किया निरीक्षण,दिलाया मदद का भरोसा
ऋषिकेश –आईएसबीटी क्षेत्र में खोखों में लगी आग का नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निरीक्षण कर तीनों खोखा संचालकों को ढांढस बंधाया।उन्होंने प्रशासन की और से भी सभी पीढितों को मदद का भरोसा दिलाया।
शनिवार की दोपहर अग्नि हादसे की भेंट चढकर पूरी तरह से स्वाहा हुए खोखों से हुए नुकसान का जायजा लेने महापौर आई एस बी टी पहुंची।जहां उन्होंने बारिकी से मौके का स्थलीय निरीक्षण किया।ज्ञात रहे कि कल दोपहर आईएसबीटी स्थित तीन खोखो पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी जिसमें मनोज जाटव, बिट्टू एवं सोनू डंगवाल के खोखे पूर्णरूप से आग में जल कर खाक हो गये थे।आज दोपहर महापौर ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित खोखे मालिकों से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त की ,साथ ही नुकसान के बारे में जायजा लिया।उन्होंने सभी प्रभावितों को सरकार के साथ शासन प्रशासन की और से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया ।इस दौरान राजू शर्मा, चरणजीत काजू, हरि सिंह रागढ़, जसवंत वर्मा, सुरेंद्र वर्थवाल, दीपक वर्मा आदि मोजूद थे।