सांई भक्ति संस्थान के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि ने बांटी राशन सामग्री
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनिताल। कोटाबाग में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने सांई भक्ति संस्थान के माध्यम से राशन सामग्री सहित बच्चों को खिलौने भी वितरित किए। जानकारी देते हुए विकास भगत ने बताया कि, सांई भक्ति संस्थान एक ऐसी संस्था है जिसके माध्यम से धार्मिक आयोजनों के साथ ही सामाजिक आयोजनों भी किये जाते है। आज सांई भक्ति संस्था के सहयोग से हमने कोटाबाग के गिनतीगांव और आंवलाकोट में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से जिनकी आजीविका बन्द हो गई है, उनको राशन वितरण किया।
इस कार्यक्रम में विनोद पांडेय, विमल सक्टा, नानू मेहरा, विक्रम जंतवाल, जगदीश गोस्वामी, नारायण पटवारी आदि ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि, पिछले 30 दिनो से लगातार हम लोग राशन वितरण का अभियान चला रहे है, जिसमे अब तक कुल 1,350 परिवारों को लगभग 7 दिन के भोजन हेतु सामग्री उपलब्ध करवा चुके हैं। इस अभियान में हम हल्द्वानी के मैदानी जगहों में भी राशन देने गये तो दूसरे ब्लॉकों में कोटाबाग ओर भीमताल भी हम सहयोग देने पहुंचे।
साथ ही ऐसे दुर्गम गांवों में भी राशन सामग्री वितरित की गई जहां अभी तक कोई नहीं पहुंचा था। जिसमे भददूंनी 3 किमी० पहाड़ चढ़ कर पहचे तो मोरा 6 किमी, पैदल घोड़ो में समान रख कर पैदल गांव पहुंचे। साथ ही टांडा के जंगलों में रहने वाले भूमिहीन परिवारों को भी हमने इस अभियान से जोड़ा। इसके साथ ही साथ जहां बच्चे मिले उन्हें खिलौने ओर खेल का सामान भी वितरित किया। इसके साथ ही हमने सांई भक्ति संस्थान की उंचापुल में रसोई भी बनाई। जिसमे रोज 275 से 300 लोग भोजन पाते है, जो 35 दिन से लगातार चल रही है। हमने रसोई से अभी तक 10,500 से अधिक पैकेट भोजन के बांट चुके है।