- मां की ममता हुई शर्मसार : नवजात बच्ची को जन्म देकर फेंक आई जंगल में
पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपनी नवजात बच्ची को जंगल में फेंककर मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। महिला ने भी आरोप स्वीकार कर लिया है।जिसके बाद से पुलिस महिला के खिलाफ मासूम की हत्या से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को जनपद के बेरीनाग विकासखंड के ग्राम दौलीगाड़ पोस्ट नरगोली ब्लॉक बेटरीनाग के जंगल में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल में मासूम की खोजबीन । इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम दौलीगाड़ निवासी एक महिला का नाम सामने आया। महिला के पहले से तीन बच्चे हैं, जबकि उसका पति रमेश उपाध्याय चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।
जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया । आर्मी पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर दिया । महिला ने कहा कि उसने 6 मई को गांव के पास जंगल में एक बच्ची को जन्म दिया और बच्ची को साल में लपेटकर जंगल में ही छोड़ आई।
जिस पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, पुलिस कर्मी, उक्त महिला व इस पर महिला की निशानदेही पर इस शनिवार यानी 14 मई को जंगल गई पुलिस को नवजात बच्ची का शव तो नहीं मिला,लेकिन बच्ची पर लपेटा गया शॉल छिपाए गए स्थल से करीब 20 से 25 मीटर दूर एक चीड़ के पेड़ की जड़ पर फंसा हुआ मिला। महिला ने भी उसकी शिनाख्त की। अब पुलिस की आरोपी महिला को सोमवार को जेल भेजे जाने की तैयारी है।