बड़ी खबर: सांसद डाo निशंक ने बारिश के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों का किया दौरा, राहत देने के दिए दिशा निर्देश
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बारिश के कारण प्रभावित आपदा क्षेत्रों का दौरा कर राहत देने के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की निर्देश दिए।
बीते दिनों लगातार हुई बारिश से डोईवाला में आपदा प्रभावित बुल्लावाला, दूधली, बडकली, चुस्सू पानी और विभिन्न क्षेत्रों का डॉ निशंक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की।
उन्होंने अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधार कर लोगों को तुरंत राहत देने के निर्देश दिए। भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ तथा जलभराव की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में जगह जगह जलभराव की आशंका के मद्देनजर हर समय अलर्टमोड पर रहने के लिए कहा।
कहा कि ऐसे हालत में किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों को बाढ़ और भारी बरसात से उत्पन्न स्थिति और सभी नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री रविंद्र बेलवाल, प्रताप बस्सी, मंगल रौथाण, परविंदर सिंह बाउ, मंजू नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, कमल थापा, सुभाष पेगवाल आदि मौजूद रहे।
ख़तरे की दृष्टि से संवेदनशील घरों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने नथुवावाला ढाँग की तरफ़ सॉंग नदी के प्रवाह को देखते हुए तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौक़े पर पहुंचे। अधिकारियों के साथ नदी को चैनलाइज़ करने के निर्देश दिए ताकि ढाँग में आबादी को ख़तरा ना हो।सिरवालगारड और भोपालपानी क्षेत्र में आपदा के काम का सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को ले जाकर उन्हें जल्द करने के निर्देशित किया। ख़तरे की दृष्टि से संवेदनशील घरों को शिफ्ट करने के लिए तहसीलदार सदर को निर्देशित किया। इस दौरान रायपुर ब्लॉक प्रमुख ममता देवी, भगवती सती, राजपाल, शेर सिंह मनवाल, सुरेंद्र दत्त जोशी, त्रिलोक रावत, सुमेधा पुरोहित, सरोजिनी गौड़, माहेश्वरी नेगी