नगर निगम के पार्षद प्रवासियों की जिम्मेदारी उठाने को तैयार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के पार्षदों द्वारा बुधवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें पार्षदों ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से अपील की है कि, जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों को भी प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्था दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
उक्त कार्य के लिए कोटद्वार नगर निगम के सभी पार्षद पूरी जिम्मेदारी के साथ सरकार और स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने के लिए तैयार हैं। पार्षदों के अनुसार उनके वार्डो में जो भी बारात घर, मिलन केंद्र, स्कूल या सामाजिक, सार्वजनिक स्थल है, उनमें प्रवासी लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं जुटाने के लिए वे अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह व अच्छी तरह निभा सकते हैं।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को इस संबंध में ज्ञापन देने वालों में वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह, वार्ड नंबर 38 के पार्षद अमित नेगी, वार्ड नंबर 3 के पार्षद धीरज नेगी, बीएल क्षेत्र के पार्षद अनिल नेगी, रोहणी देवी सहित कई पार्षद मौजूद रहे।