प्रशासन की लापरवाही के चलते मुन्नी की गिरफ्तारी टली
– मृतका ने खुद जहर नहीं पिया उसे पिलाया गया था
– कोरोना संक्रमण (लाकडाउन) का दिया हवाला
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनीताल। जनपद के कोटाबाग ब्लाक के फतेहपुर गांव में विगत कुछ दिन पूर्व भावना सनवाल नाम की एक युवती की हत्या की गई थी जिसे समाचार पत्रों द्वारा रविवार 19 अप्रैल 2020 को भ्रामक प्रचार किया गया। जिसमें आपसी रंजिश को मामूली झगड़ा बताया गया। जबकि सच्चाई का पता आज हमारे संवाददाता ललित मोहन भट्ट के द्वारा मृतका के पिता श्री लक्ष्मी दत्त सनवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती खष्टी देवी से मिलकर पता चला। जिन्होंने बताया कि, मेरी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि भावना सनवाल को जहर पिलाकर उसकी हत्या की गई थी।
मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस के निरीक्षक राजेंद्र सनवाल, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश आर्या व अनुदेशक गोधन सिंह ने शुक्रवार को मृतका के चाचा शिवदत्त और चचेरे भाई बंशीधर को कोटाबाग से गिरफ्तार कर लिया। शाम को उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट जयश्री राणा की अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर छह मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी की पत्नी यानी चाची मुन्नी देवी पर भी आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पट्टी स्यात के फतेहपुर में लक्ष्मी दत्त पुत्र परमानंद ने अपने सगे छोटे भाई व उसके परिवार पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोप लगाया कि, बीती 16 अप्रैल को आपसी विवाद में उसके छोटे भाई शिवदत्त, पत्नी मुन्नी और बेटे बंशीधर ने उसकी 22 वर्षीय बेटी भावना को जहर पिला दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे हल्द्वानी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। वहीं राजस्व पुलिस ने लक्ष्मी दत्त की तहरीर पर शिवदत्त, उसकी पत्नी मुन्नी देवी व बेटे बंशीधर के खिलाफ धारा- 302, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।
पटवारी ने महिला की गिरफ्तारी न होने का कारण (लॉकडाउन) को बताया
इसी क्रम में राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक ओम प्रकाश आर्या का कहना है कि, भावना सनवाल हत्या मामले में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पर महिला अभियुक्त को गिरफ्तार अभी नहीं किया गया है। क्योंकि फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है और महिला अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए महिला उपनिरीक्षक हमारे पास मौजूद नहीं है। पटवारी ने कहा कि, ये आपसी रंजिश का मामला है। लेकिन मृतका के पिता लक्ष्मी दत्त सनवाल द्वारा बताया गया और FIR में भी अंकित है कि, मृतका भावना सनवाल की हत्या जबरन जहर पिलाने से हुई थी। उपनिरीक्षक ओमप्रकाश आर्या ने कहा कि, जल्द ही महिला अभियुक्त मुन्नी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।