दिनेशपुर:अश्विनी सक्सेना
नगर पंचायत दिनेशपुर द्वारा शासन से प्राप्त डेढ़ करोड़ रुपये से पक्की सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है
सड़क निर्माण में लापरवाही एवं गुणवत्ता विहीन सामग्री के इस्तेमाल पर वार्ड वासियों ने कार्य रुकवा दिया और जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया । वार्ड वासियों की मांग थी जब तक सड़क गुणवत्ता के साथ नही बनाई जाएगी तब तक कार्य नही होने दिया जाएगा । जिस पर सड़क निर्माण कर रहे सभी कर्मचारी मौके से खिसक लिए । जबकि नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी निर्माण को मानकों के हिसाब से होना बताया रहे हैं ।
शनिवार को नगर के वार्ड एक और आठ के वार्ड वासियों ने मोहल्ले में बन रही सड़क का कार्य रुकवा दिया । और मौके पर धरने पर बैठ गए । इस दौरान उन्होंने निर्माण में घटिया सामग्री सहित गुणवत्ता विहीन का आरोप लगाते हुए प्रशासन और नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वार्ड वासियों का आरोप था कि सड़क निर्माण में मात्र खानापूर्ति की जा रही है ।
जिससे पूर्व में जर्जर हुई सड़क के ऊपर ही एक दो इंच माल डालकर निर्माण कर किया जा रहा है न तो सड़क से मिट्टी हटाई गई और न ही गढों में बजरी भरी गई। उन्होंने निर्माण में ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की और कहा जब तक सड़क उच्च गुणवत्ता से नही बनाई जाएगी तब तक कार्य शुरू नही होने दिया जाएगा ।
उधर मामले में नगर पंचायत अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि पूरे नगर में कुल दस डामर सड़क के निर्माण हेतु शासन से डेढ़ करोड़ की राशि प्राप्त हुई है और सम्बंधित ठेकेदार आगणन के हिसाब से कार्य कर रहा है यहां सवाल उठता है कि जब सड़क बननी ही थी मेनुअल न बना कर पेवर प्लांट से क्यों नहीं बनाई गई। जबकि वर्तमान समय अधिकांश तह सड़के प्लांट द्वारा ही बनाई जाती हैं। जो भी हो मामले से भरस्टाचार की बू तो आ ही रही है इसी कारण वार्ड वासियो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन करने वालों में तुषार मंडल , विश्वजीत , मुकुल सिकदार , हरीश गोस्वामी , सुजीत मंडल , संजय मंडल , श्याम सुंदर , अनिमेष , राज मंडल , संजीव चक्रवर्ती सहित वार्ड के तमाम लोग मौजूद रहे ।