NGT (राष्टीय हरित अधिकरण) के नियमों की धज्जियां उड़ाता नगर पंचायत सतपुली, प्रसाशन मौन
तीनो इंजन नही बना पा रहे हैं सतपुली की नयार नदी को स्वच्छ, केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे की हवा निकालता नगर पंचायत प्रसाशन
रिपोर्ट/इंद्रजीत असवाल
सतपुली : जहाँ एक ओर केंद्र सरकार नमामि गंगे प्रोजेक्ट चला रही है जिसमे गंगा व गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ो रूपये फूक रही है
वही भाजपा शासित नगर पंचायत सतपुली खुलमखुल्ला नयार नदी में कचरा डाल रही है ये रासायनिक कचरा है जो मानव जाति के लिए जहर का काम करेगी ,यही जहरीला कचरा नयार नदी में जाकर आगे पतित पावनी गंगा में मिलता है,
आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से राष्टीय हरित अधिकरण (NGT) के नियमो की धज्जियां उड़ा रही है सतपुली नगर पंचायत के इस कृत्य को तमाम प्रसाशन व जनप्रतिनिधि भी देखकर अनदेखा कर देते हैं क्योकि नगर पंचायत में भी भाजपा की ही सरकार है
सतपुली नदी किनारे बसे होटलों के सीवर व होटलों का कचरा भी सीधे नयार में मिल रहा है आखिर नगर पंचायत प्रसाशन होटल वालो को रोके भी तो कैसे ,खुद नगर पंचायत पूरे नगर के कचरे को नयार में ढेर लगा रही है, सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे नगर को जो पेयजल आपूर्ति होती है वो भी इसी कचरे के ढेर के बगल से जा रही है , कई बार स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया परन्तु बड़ी पहुच व अकड़ू अधिकारियों के कारण आज भी जमकर नदी में कचरा फेंका जा रहा है लोग दुसित पानी पीने को मजबूर हैं
नगर पंचायत को बने लगभग तीन साल हो गए लाखो रुपये विकास पर खर्च हो गए परन्तु अभी तक नगर पंचायत ट्रीटमेंट प्लांट व टेचिंग ग्राउंड नही बना पाई
भाजपा नेता जगदम्बा डंगवाल ने कहा कि यदि नगर पंचायत जल्द कचरे का निदान नही करती व स्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड नही बनाती तो वे इसके लिए धरने पर बैठेंगे