ससुर ने दामाद के सिर पर इंट मार कर किया लहूलुहान,समधन को भी किया घायल
नैनीताल : नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर गुरुवार दोपहर रणभूमि में बदल गया, जब पारिवारिक वाद में पहुंचे दो परिवार आपस में भिड़ गए। काउंसिलिंग के लिए पहुंचे दोनों पक्षों के बीच अचानक ऐसा तनाव बढ़ा कि मामला देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया।
गोरापड़ाव हरिपुर पूर्णानंद निवासी 32 वर्षीय हेमंत कुमार आगरी, जो वाहन चालक हैं, पारिवारिक न्यायालय में अपनी पत्नी को घर लाने के लिए वाद दायर किए हुए हैं। गुरुवार को इसी मामले की काउंसिलिंग निर्धारित थी। हेमंत अपने पिता, मां और बहन के साथ अदालत पहुंचे थे, जबकि उनकी पत्नी अपने पिता के साथ पहुंची थी।

हेमंत द्वारा बच्चे के हालचाल पूछने पर ससुर भड़क गए, और आरोप है कि गुस्से में उन्होंने पास पड़ी ईंट उठाकर हेमंत के सिर पर दे मारी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
बचाव करने पहुंचीं हेमंत की मां नीमा देवी की कलाई पर भी ससुर ने दांत गड़ा दिए, जिससे वह भी घायल हो गईं।
हंगामे को बढ़ता देख अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। खून से लथपथ हेमंत सीधे जज के सामने पहुंच गया, जिसके बाद उसे कार्रवाई हेतु कोतवाली भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के अनुसार, पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की जा रही है।











