रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के
खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग पर हर रोज स्कूल जाने के लिए स्कूली बच्चों को जानलेवा सफर तय करना पड़ रहा है। प्रशासन पूरी तरीके से इसमें मौन साधे हुआ है।
आप इस वीडियो में देख सकते है छोटे -छोटे स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग को पार कर रहे हैं। सड़क का पूरा पुस्ता धंसने से स्कूली बच्चों के लिए बरसाती समय मे आवागमन करना मुश्किल साबित हो रहा है।
बता दें यह मार्ग पिछले तीन-चार सालों से इसी जगह पर जोखिम भरा बना हुआ है।वहीं राष्ट्रीय-राजमार्ग बद्रीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ बंद होने पर यातायात इसी मार्ग से होकर चलता है।
स्थानीय जनता का कहना है कि रूद्रप्रयाग लोकनिर्माण विभाग को कई बार मोटरमार्ग की हालत को ठीक करने के लिए शिकायत भी की गई है लेकिन विभाग लगातार नजरअंदाज करता हुआ दिख रहा है।
बता दें नौखू-दानकोट गांव के लिए लिंक मोटर मार्ग की कटिंग तो हुई लेकिन ग्रामीणो का दुर्भाग्य रहा कि सड़क गांव तक ही नहीं पहुंची और नीचे वाला पूरा मार्ग सड़क के कटिंग से लगातार भूस्खलन के कारण पूर्ण तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आये दिन बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र ममगांई ने रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वर्षों से विवादित चल रहे सिरोह बगड़ का उपाय सरकार नहीं ढूंढ पाई है। मजबूरन छोटे स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाना पड़ रहा है।