एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस कर्मियों संग मिलकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व नियमों का पाठ पढ़ाया
कोटद्वार । यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने शहर के व्यस्तम चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मियों संग मिलकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व नियमों का पाठ पढ़ाया। जिससे लोगों को सड़कों पर होने वाले हादसे से बचाया जा सके। साथ ही उन्हें कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने व मास्क लगाने की अपील की।एनसीसी कैडेटस ने ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों को मास्क व हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक
सोमवार को यातायात प्रभारी उपनिरिक्षक सुनील पंवार ने एनएनसीसी कैडेट्स के साथ लालबत्ती चौराहा व देवी मंदिर तिराहा पर ट्रैफिक संचालन करवाया। उन्होंने वाहन चालकों को रोक कर हेल्मेट व मास्क की आवश्यकताओं की जानकारी दी गयी। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।एनसीसी कैडेटस ने ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों को मास्क व हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक
यातायात प्रभारी उपनिरिक्षक सुनील पंवार ने बताया कि हमारी टीम शहर के हर व्यस्तम तिराहो व चौराहों पर लोगों यातायात नियमों की जानकारी के साथ साथ उन्हें कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित भी करते है। जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिल सके। कोरोना महामारी से बचने को सिर्फ मास्क व दो गज की दूरी को अपना कर ही चले। जिससे वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।