लापरवाही:कर्फ्यू के बावजूद आधा शटर खोल चल रही दुकानदारी महामारी को खुली दावत
रिपोर्ट : दिलीप अरोड़ा
उधमसिंह नगर: शहर के दुकानदारों को कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन कराने मे किच्छा पुलिस के पसीने छूटते नजर आ रहे है और दुकानदार है की मानने को तैयार नहीं है।
कर्फ्यू टाइम मे भी शहर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
नियमानुसार सिर्फ आवश्यक वस्तुओ की ही दुकाने 12 बजे तक खुल सकती है बावजूद इसके शहर की मेन मार्किट व सिद्धू मार्किट, बोरिंग गली आदि जगहों पर कपड़े,जूते चप्पल, कॉस्मेटिक,सिलाई की दुकाने भी खुल रही है।
शहर के कुछ दुकानदार आधा शटर बन्द रखकर तो कुछ
प्रशासन को शक न हो इसके लिए बाहर से ताला लगा कर लोगो को अंदर रखकर समान दे रहे है।यह बहुत गंभीर बात है
ऐसे में यदि कोई कोविड पॉजिटिव हुआ तो क्या होगा। क्योंकि बन्द दुकानों में न मास्क का पालन हो रहा है ना सोशल डिस्टेंसिंग का।
यह लोग चंद पैसो की लालच में नियमों की तो धज्जियाँ उड़ा ही रहे है साथ ही शहर और प्रशासन के लिए भी चुनौती खड़ी कर रहे है।
ऐसे में इन दुकानदारों पर पुलिस को नकेल कसने में कड़ी मशक्त करनी पढ़ रही है।
इसके लिए किच्छा पुलिस के दरोगा योगेश कुमार भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखाई दिए और बार बार शिकायत आने पर ना केवल उन जगहों पर पहुचें बल्कि नियमों का उलंघन करने वालो को फटकार लगाते भी दिखे।
यही नहीं किच्छा एस डी एम नरेश दुर्गापाल सहित कोतवाल और क्षेत्राधिकारी भी लोगो से नियमो का पालन कराने के लिए मोर्चा संभाले दिखे।
पर सवाल यही है की नियमों का पालन करवाने और संक्रमण को रोकने के लिए क्या पूरी जिम्मेदारी सिर्फ शासन और प्रशासन की है हम लोगो की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
यदि इस संक्रमण को रोकना है तो हमारा भी फर्ज है की हम प्रशासन का सहयोग करते रहे और नियमों का पालन करें।
और प्रशासन के साथ व्यापारी नेताओं को भी चाहिए की वो ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करें जो नियमों की अनदेखी करने के साथ अन्य जिंदगीयों को भी मौत के मुँह में धकेल रहे है।