बड़ी खबर: कैंची धाम मेले को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट, SSP ने दिया सेवा-सजगता का संदेश
नैनीताल, 10 जून 2025:
विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम मेला और आगामी पर्यटन सीजन के सफल एवं सुरक्षित संचालन को लेकर जनपद नैनीताल पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने एक विशेष ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया, जिसमें जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, बाहर से आए पुलिस बल, SSB, PAC के जवानों समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया।
SSP ने पुलिस बल का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, “अगले 10 दिन केवल ड्यूटी नहीं, बल्कि जनता के प्रति नैनीताल पुलिस की सेवा भावना का परिचय देने वाले दिन हैं। हमें न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखनी है, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक भरोसेमंद, संवेदनशील और अनुशासित व्यवस्था भी देनी है।”
*सुरक्षा, ट्रैफिक और जन सहयोग पर विशेष फोकस*
15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन हेतु नैनीताल पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए SSP मीणा ने ट्रैफिक कंट्रोल, डायवर्जन प्लान, शटल सेवाओं की नियमित निगरानी और सूचना तंत्र को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ‘मित्रता और सुरक्षा’ के भाव से सहायता देने पर जोर।
थानों और चौकियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस बल के रहने, भोजन, आराम आदि की पूरी व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।
जाम की स्थिति को समय से मॉनिटर कर उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचित करने की व्यवस्था रहे।
*सोशल मीडिया निगरानी और जनता से सीधा संवाद*
SSP मीणा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी अफवाह, भ्रम या आपत्तिजनक सामग्री पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही आम नागरिकों से संवाद और सहयोग को भी पुलिस व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बताया गया।
*अनुशासन और कर्तव्य पर विशेष बल*
पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे ड्यूटी के दौरान अनुशासन बनाए रखें और अनावश्यक मोबाइल फोन प्रयोग से बचें, जिससे फोकस पूरी तरह ड्यूटी पर बना रहे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को “विजन क्लियर” रखने और हर परिस्थिति के लिए सजग रहने को कहा गया।
*कैंची धाम मेला: श्रद्धा और सुरक्षा का संगम*
SSP मीणा ने कहा, “कैंची धाम मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, यह हमारी प्रशासनिक संवेदनशीलता, सेवा भाव और सुनियोजित रणनीति की परीक्षा है। नैनीताल पुलिस इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।”
इस ब्रीफिंग सत्र में पुलिस अधीक्षक (क्राइम/यातायात) डॉ. जगदीश चंद्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और तैनात बल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर नोडल अधिकारियों ने अपने सेक्टर प्लान और ड्यूटी डिटेल्स साझा किए।
जनपद नैनीताल पुलिस का उद्देश्य है श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आम जनता को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और भरोसेमंद माहौल उपलब्ध कराना, जिससे धार्मिक आस्था और पर्यटन का अनुभव और भी सुखद हो।