रिपोर्ट – ललित बिष्ट
स्थान – रानीखेत
रानीखेत विधानसभा के 5 साल से बंद पड़े राजकीय पॉलीटेक्निक चौनलिया को आज क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल द्वारा विधिवत उद्घाटन कर पुनः संचालित कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने राजीव नवोदय के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। आपको बता दें कि 3 करोड़ 18 लाख की लागत से बने पॉलीटेक्निक कॉलेज को 2017 में ट्रेड नहीं होने के चलते बंद कर दिया गया था। जिसे अब पुनः संचालित किया गया है। जिसके लिए क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल का आभार जताया। विधायक ने कहा कि राजकीय पॉलीटेक्निक चौनलिया के पुनः खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिसका सीधा लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि चौनलिया पॉलिटेक्निक में जल्द ही डिप्लोमा इन फार्मेसी और डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के ट्रेड को संचालित कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।