कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल होटल एसोसिएशन की अहम बैठक में पर्यटकों की गाड़ियां रोकने के खिलाफ नैनीताल के होटलों में काले झण्डे लगाने और शाम सात से रात दस बजे तक लाइट बन्द कर ब्लैक आउट करने का फैसला लिया गया है।
मॉल रोड के एक होटल में नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन(एन.एच.आर.ए.)के अध्यक्ष दिनेश साह ने सदस्यों की बैठक ली। बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस की ट्रैफिक नीति को लेकर उठाए गए कठोर कदम पर रोष जताया गया। सदस्यों ने एक आवाज में पुलिस द्वारा बुकिंग के बावजूद पर्यटक वाहनों को नैनीताल घुसने से रोकने का विरोध किया। एन.एच.आर.ए.के अध्यक्ष दिनेश साह ने बताया कि पुलिस के इस पर्यटन सीजन में नकारात्मक रवैये और झूठे आश्वासन के बावजूद शनिवार और रविवार को पर्यटकों की गाड़ियों को रोका गया।
आज एक आम बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है कि शाम सात बजे से रात दस बजे तक बिजली बन्द कर ब्लैक आउट किया जाएगा। उन्होंने कहा की होटल एसोसिएशन के सभी सदस्यों से होटलों में काले झण्डे लगाकर विरोध जाहिर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस नहीं चेते तो आगे की रणनीति भी तय की जा रही है। वो आंदोलन को बड़ा करने के लिए होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष संदीप साहनी से भी कई बार वार्ता कर चुके हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि काठगोदाम, कालाढूंगी, चार खेत, भवाली और रूसी बाई पास में गाड़ियां रोककर प्रशासन ने कुमाऊँ के पर्यटन को भी प्रभावित किया है। साथ ही इससे आने वाले समय मे बेरोजगारी बढ़ने की प्रबल संभावना बन गई है।