यमकेश्वर के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों के लिए नहीं कोई समुचित व्यवस्था
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
पौड़ी। यमकेश्वर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील में उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और यमकेश्वर के विधायक रितु खंडूरी सहित खंड विकास अधिकारी को स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर की खामियों के बारे में ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेसी अध्यक्ष विट्ठल उनियाल के अनुसार विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाने से पूर्व सरकार को समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी। बिजली पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, साथ ही विद्यालय जंगल के बीच में होने के कारण सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था की जानी चाहिए थी।
विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था भी नहीं है। उसकी भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी। जिससे कि क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सरकार द्वारा जब इन खामियों को पूरा नहीं किया गया तो स्थानीय ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, लेकिन शीघ्र ही अगर व्यवस्था नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण इसका विरोध करेंगे, और फौरन क्वारंटाइन सेंटर को हटाने की मांग करेंगे।