निलंबित: उचित कार्यवाही न करना महिला दरोगा को पड़ा महंगा। एसएसपी ने किया सस्पेंड।
हरिद्वार: दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता की शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही ना करना एक महिला दरोगा को भारी पड़ा। जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने महिला दरोगा को निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ को सौंप दी गई।

दरअसल कुछ दिन पहले सिडकुल क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के आरोप में सिडकुल थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन वहा तैनात महिला इंस्पेक्टर ललिता चुफाल ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करना तो दूर की बात उसका मूल पता भी ढूंढने की जहमत नहीं उठाई और अज्ञात में चार्जशीट लगा दी। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने महिला दारेागा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ से कराने के आदेश दे दिए गए।
बता दें कि पीड़िता ने जिस युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए है वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पीड़िता की मुलाकात हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पीड़िता ने मुकदमे में आरोपित का नाम व स्थानीय पता लिखवाया था, लेकिन मूल पते की जानकारी उसे नहीं थी।