“आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें”पम्पलेट चस्पा आमजन को किया जागरूक
रिपोर्ट: मनोज नौडियाल
कोटद्वार।एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा कोटद्वार शहर में “आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के सम्बन्ध में पोस्टर /पम्पलेट चस्पा आमजन को किया जागरूक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर समाज की मुख्य धारा में जोडने के उद्देश्य से “ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान चलाया जा रहा है “ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के द्वितीय चरण की थीम पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदया कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा कोटद्वार शहर में “आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के सम्बन्ध में पोस्टर /पम्पलेट चस्पा आमजन को किया जा रहा जागरूक।