शिक्षकों के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। लॉकडाउन में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तथा स्वैच्छिक शिक्षक समूह कोटद्वार के संयुक्त प्रयासों से शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु ऑनलाइन सेमिनार और वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पौड़ी जनपद के बहुत से शिक्षक स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं। फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल ने बताया कि, ऑनलाइन सेमिनार या वेबिनार के माध्यम से बुनियादी भाषाए अंग्रेजी तथा गणित विषय की विषय वस्तु पर चर्चा की जा रही है और साथ ही शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा के अनुभव और शिक्षण विधाओं को भी साझा कर रहे हैं।
साप्ताहिक वेबिनार के माध्यम से अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरू के प्रोफेसर तथा अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा-परिचर्चा का लाभ शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है। ऑनलाइन संवाद में शिक्षक वर्तमान समय में व्हाट्सएप्प फोन आदि के माध्यम से हो रहे ऑनलाइन शिक्षण के अनुभवों को भी साझा कर रहे हैं। स्वैच्छिक शिक्षक समूह कोटद्वार के शिक्षक राजीव थपलियाल और जसपाल असवाल ने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों के बावजूद इस प्रकार ऑनलाइन संवाद से जुड़ने से सभी शिक्षकों में बहुत उत्साह है।
वेबिनार के माध्यम से विषय विशेषज्ञों से चर्चा-परिचर्चा करने से उनको शिक्षण प्रक्रिया से संबंधित नए विचार मिल रहे हैं। जो उनको गणित और अंग्रेजी से संबंधित गतिविधियों तथा वर्कशीट्स बनाने में मदद कर रहे हैं। जिसका लाभ उनके विद्यालय के छात्रों को भी प्राप्त हो रहा है।