कोटद्वार के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया ओआरएस दिवस
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। आंगनवाड़ी केंद्र खौल (भोपाटी) विकासखंड नैनीडांडा, में ओआरएस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ती सुश्री आशा रावत ने गांव की किशोरियों और महिलाओं को ओआरएस की जानकारी दी। हमारे देश में डायरिया के कारण कई बच्चों की मृत्यु हो जाती है। डायरिया (उल्टी और दस्त) के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इस कमी को पूरा करने के लिए ओआरएस को पानी में मिलाकर समय-समय से बीमार व्यक्ति को पिलाकर शरीर में पानी की कमी को पूरा किया जाता है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा ओआरएस के पैकेट उपलब्ध ना होने पर घर में ही साफ पानी में नमक और चीनी की सही मात्रा मिलाकर ओआरएस बनाने की जानकारी भी दी गई। डायरिया से बचने के लिए खाने पीने की वस्तुओं को इस्तेमाल करने से पहले साफ सफाई, हाथों की सफाई तथा स्वच्छता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के लिए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था माही रावत द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया।