पटेल एकेडमी ने क्षेत्र मे कार्यरत स्टॉफ नर्सो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट/दिलीप अरोरा
किच्छा/किच्छा शहर के पुलभट्टा क्षेत्र मे बने सूरजमल कोविड सेंटर मे आज एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके दौरान स्टॉफ नर्सो को पटेल एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आयी बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती मेंदनी रस्तोगी ने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र व शहर के आस पास के वैक्सीन सेंटर व सूरजमल कोविड सेंटर मे कार्य कर रही स्टॉफ नर्सो को उनके द्वारा किये गए उत्कृश कार्य हेतू सभी स्टॉफ नर्सो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस पर पटेल एकेडमी के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र गंगवार ने बताया की कोविड महामारी के दौरान इन स्टॉफ नर्सो की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। क्योंकि यदि इस महामारी के समय मे और वैक्सीन लगाने के दौरान यदि स्टॉफ कम हो तो बहुत समस्या उत्पन्न हो जाती लेकिन ऐसे समय मे इन 37 स्टॉफ नर्सो ने ऐसे समय मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस दौरान कुछ नर्सो का व्यवहार भी बहुत उत्तम रहा जिनमे पूजा मिश्रा, लक्ष्मी, स्नेह प्रीत कौर को हमने प्रशस्ति पत्र के साथ साथ एक शील्ड देकर भी विशेष रूप से सम्मानित किया है और बाकि अन्य का भी कार्य बहुत प्रशंसा योग्य है इसके लिए किच्छा क्षेत्र के आस पास के गाँवो मे भी जो स्टॉफ नर्से कार्य कर रही थी उनको भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्तसहा वर्धन किया गया है।इस महामारी के दौरान इन 37 स्टॉफ नर्सो का समाज के लिए जो सहयोग रहा है वह प्रशंसा योग्य तो है ही साथ ही याद रखने योग्य भी है।
और भविष्य मे भी पटेल एकेडमी ऐसे ही अन्य क्षेत्रो मे कार्यरत समाजसेवी लोगो को पुरस्कृत करती रहेगी।
इसके बाद एकेडमी अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र गंगवार और रेडक्रॉस सोसायटी ने बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा मेंदना रस्तोगी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम मे बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मेदनी रस्तोगी और पटेल एकेडमी अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र गंगवार व कोविड केयर सेंटर के व्यवस्थापक सुरेश शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन अभिषेक सक्सेना जे साथ साथ समस्त स्टॉफ नर्से पूजा मिश्रा ,स्नेहप्रीत कौर, लक्ष्मी मेहता,पूजा कौर,स्वाति शर्मा, पूजा मिश्रा, प्रभा गंगवार, रूबी गंगवार,अफसार, आदि उपस्थित थे।