वार्ड- 3 के लोगों का खनन भंडारण के खिलाफ तहसील में रहा तीसरे दिन भी धरना जारी
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं 3 में खनन भंडारण के खिलाफ दो माह से जारी आन्दोलन ने साेमवार को तहसील में क्रमिक धरने के रूप में विरोध को आज साेमवार को भी जारी रखा। बताते चलें जिला प्रशासन ने खनन करोबारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मानकों को सिरे से नकारते हुए कई भंडारण नगर निगम कोटद्वार में स्वीकृत कर दिए।
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि, स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के लोगों की पीडा समझने को तैयार नहीं है। आन्दोलन मे दूसरे दिन हेमा, रामेश्वरी देवी, रामेश्वरी रावत, प्रमीला देवी, शान्तिदेवी, मालती देवी, शुशीला देवी, गोपालकृष्ण बडथ्वाल, राजेन्द्रसिंह, हयात सिंह, जगदीश सिंह, कुंदन सिंह, सतपालसिंह, हसवन्त सिंह, गोपाल जखमोला, सहित गौरव सेनानीयों, किसानों व मातृशक्ति ने आन्दोलन की क्रमिक आंदोलन को गति दी।