यहां सड़क पर चल रही पौकलैंड मशीन। बीआरओ के सीईओ को कानोकान खबर नहीं
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। नारायणबगड़ विकासखण्ड के मींग गधेरा बाजार से हतप्रभ करने वाली तस्वीरें निकल कर आई है। जहां चेन वाली भारी भरकम पौकलैंड मशीन नियमविरुद्ध दिन दहाड़े ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलाई जा रही है और बीआरओ की हॉटमिक्स सड़क को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
लेकिन चिंता वाली बात यह है कि, बीआरओ के OC साहब एम सिंह को इस बारे में अभी तक जानकारी क्यों नहीं है? यह अपने में एक सवाल खड़ा कर रहा है।
मींग गधेरा बाजार के एक छोर से भारी भरकम मशीन सड़क के डामर को चीरते हुए बाजार के दूसरे छोर तक पहुंच गई और सड़क के डामर को काफी ज्यादा मात्रा में नुकसान भी पहुंचा गयी। वहीं सड़क पर पौकलैंड के चलने से मींग गधेरा बाजार में वाहनों के जाम की स्थिति पैदा हो गई है।
हैरानी की बात ये है कि, सड़क पर निर्माण कार्य और देख-रेख का कार्य कर रही संस्था बीआरओ के आला अधिकारियों को भी जानकारी नहीं कि, ये पौकलैंड मशीन किसकी है और आखिर किसकी अनुमति से सड़क पर चल रही है।
साथ ही नई बनी हॉटमिक्स सड़क को इस तरह क्षतिग्रस्त करने पर तुली है। हालांकि बीआरओ के इस क्षेत्र में सड़क की देख-रेख कर रहे अभियंता के मुताबिक उनके द्वारा अज्ञात के नाम पर मुकदमा जरूर लिखाया जाएगा।