पुलिस प्रशासन ने ही उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
रिपोर्ट- कमल जगाती, नैनीताल
देहरादून। उत्तराखण्ड के नैनीताल में प्रशासन और पुलिस ने ही सोशियल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) की धज्जियां उड़ा कर रख दी। सब्जी मंडी को दूर प्लैन मैदान में लगाने की कवायद ही पूरी तरह से सामने-सामने फेल दिखी। ग्राहकों ने प्रशासन पर तो वहीं प्रशासन ने लोगों पर थोपा।
बता दें कि, नैनीताल में मल्लिताल के बड़ा बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी में भीड़ जुटने के बाद प्रशासन और पुलिस ने फ्लैट्स मैदान में सब्जी मण्डी लगाने का फैसला किया। प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजर में रखते हुए फील्ड में गोल घेरे बना दिये। आज सुबह शहरभर के लोग सब्जी खरीदने फ्लैट्स मैदान गए, लेकिन पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण उनमें से कोई भी घेरे में खड़ा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि, पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच संस्तुति होने के बाद लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को सार्वजनिक रूप से सूचित किया गया था। लेकिन तालमेल की कमी का खामियाजा जनता को तब भुगतना पड़ा जब अस्थाई मंडी में केवल चंद प्रकार की सब्जी ही मिली।खरीददारों ने लाइन तो लगाई लेकिन एक दूसरे के बीच अंतराल बहुत कम रहा। नियमानुसार संक्रमण का अंतर तीन मीटर यानी लगभग दस फीट का है।
लेकिन यहां मण्डी की समय सीमा सुबह 7 से 10 बजे तक होने के कारण फ्लैट्स में भीड़ जुट गई। भीड़ पर प्रशासन का कोई काबू नहीं होने के कारण लोग चिपककर खड़े हो गए। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति से वायरल फैलने की प्रबल संभावनाएं बढ़ गई। ग्राहकों ने शिकायत की है कि, दूसरे लोग लाइन तोड़कर आगे खड़े हो रहे हैं। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नहीं है। इस पर प्रशासन का कहना है कि, आज सोशल डिस्टेंसिंग की कोशिश की गई थी, लेकिन लोग ज्यादा हो गए। कल से व्यवस्थाएं चाक चौबन्ध की जाएंगी।