डीएम, एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन ने ली कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए शपथ
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज जिला कलैक्ट्रेट परिसर पौड़ी में अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कोविड-19 से बचाव के प्रति जन-जागरूकता/व्यवहार परिवर्तन अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई। जबकि जनपद के अन्य कार्यालयों में भी विभागाध्याक्ष/कार्यालयाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ कार्मिकों को कोविड-19 से बचाव के प्रति अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ दिलाई।
वहीं तहसील परिसर में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने भी अपने अधिनस्त सभी कर्मचारियों एवं वकीलों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई।
साथ ही सतपुली में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में धीरे-धीरे अनलॉक होने पर कोविड-19 के सम्बन्ध में सावधानियां रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत आज सुबह ग्यारह बजे थाना सतपुली में थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला द्वारा सिपाहियों को कर्मचारियों को कोविड-19 जागरूकता अभियान की शपथ दिलायी। शपथ में कोविड- 19 के संबंध में उचित व्यवहार अपनाकर, जन अभियान के अंतर्गत अनलॉक के दौरान सावधानी पूर्वक व्यवहार कर तीन सावधानियों जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना व हाथों को साफ रखना आदि की सपथ दिलायी।