पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,मय तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्टर – अश्वनी सक्सेना
दिनेशपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर जयनगर से दो अज्ञात बदमाशों को लूटे गए मोटरसाईकिल , एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जिसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने दोनों आरोपी को भेजा जेल तथा दिनेशपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अच्छा काम करने पर इनाम के तौर पर 1500 रुपए देने की घोषणा की
आपको बता दें कि बीते हफ्ते दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर नेशनल हाईवे में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर किच्छा निवासी अकरम खां का मोटरसाइकिल लूटकर फरार गया था जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई दिनेशपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर की मदद से दोनों अज्ञात बदमाशों को लूटे गए मोटरसाईकिल एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लूट का खुलासा करते हुए भेजा जेल
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि 5 दिसंबर को जाफरपुर नेशनल हाईवे में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर किच्छा निवासी अकरम खा का मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया था जिसके बाद गठित की गई टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की मदद से दोनों आरोपी को जयनगर ने गिरफ्तार कर न्याालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं और ये दोनों आरोपी रामपुर जिले के बाजपुर क्षेत्र का रहने वाला है और कहा कि दिनेशपुर पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बहुत अच्छा काम किया गया है इसलिए इनाम के तौर पर 1500 रुपए दिए जाएंगे।