एसडीएम के आदेश पर विवादित ज्वैलरी की दुकान पर पुलिस ने ठोका ताला
रिपोर्ट :अश्विनी सक्सेना
गदरपुर : सर्राफा बाजार में दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच में चल रहे विवाद पर पुलिस रिपोर्ट पर एसडीएम ने धारा 146 की कार्रवाई कर अग्रीम आदेशों तक दुकान को सील कर दिया। पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर दुकान में लगे तालों कटवा कर नये ताले लगाकर सील कर दिया।
पुलिस के अनुसार शिशु मंदिर रोड पर , आदर्श कॉलोनी निवासी शशांक त्यागी पुत्र स्वर्गीय आरडी त्यागी का गदरपुर निवासी संदीप कुमार वर्मा पुत्र धर्मपाल वर्मा के साथ सर्राफा बाजार में स्थित तरुण ज्वेलर्स नामक दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए।एसडीएम् बाजपुर द्वारा पूर्व में धारा 145 की कार्रवाई अमल में लाई गई थी। कुछ माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और गाली-गलौज के मामले में पुलिस ने भी दोनों पक्षों पर धारा 107/116/151 के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन दुकान पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार रहा, जिस के संबंध में पुलिस ने एस डी एम बाजपुर को धारा 146 के तहत कार्रवाई करने हेतु रिपोर्ट भेजी थी, जिस पर एसडीम बाजपुर ए पी वाजपेई ने 146 के तहत पुलिस को लेकर तरुण ज्वेलर्स नामक दुकान को अग्रिम आदेशों तक सील दिया।