पुलिस ने बाइक रैली निकाल कर कोरोना के प्रति जनता को जागरूक किया
रिपोर्ट: दिलीप अरोरा
उधमसिंह नगर: जिस तरह राज्य के ज्यादातर जिलो से कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे है इसको लेकर शासन और प्रशासन दोनों ही सतर्क दिख रहे है। राज्य मे मुखिया भी लगातार जनता को विभिन्न माध्यमो द्वारा कोरोना गाइड लाइन के प्रति जागरूक कर रहे है।
राज्य के ऊ सि नगर मे भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अच्छी खासी है।
बावजूद इसके जिले के कई शहरों मे लोगी द्वारा नियमों कई अनदेखी भी जमकर कई जा रही है। हलांकि इसके लिए प्रशासन भी कई जगहों पर सख़्ती भी दिखता नजर आया है बावजूद इसके लोग सुनने और समझने को तैयार नहीं है।
यही हाल शहर किच्छा का भी है यहां लगातार बजारों मे भीड़ देखने को मिल रही है।
जिसको मिडिया पिछले एक हफ्ते से दिखा रहो है बावजूद जमीन पर इसका परिणाम जीरो ही है और स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
समझ नहीं आता की आखिर इसके लिए किसको दोषी ठहराया जाये।
फिलहाल आज किच्छा पुलिस विभाग ने कोतवाल चंद्रमोहन के नेतृत्व मे कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए एक बाइक रैली निकाली।यह बाईक रैली शहर के मुख्य चौराहो से होती हुई शहर के मुख्य मार्गो और बजारों से होती हुई डीडी चौक पर समाप्त हुई।इसका उद्देश्य जनता को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करना और बजारों मे अनावश्यक न घूमना और कोविड गाइड लाइन का पूर्ण पालन करना मुख्य था।
कोतवाल चंद्रमोहन ने बताया की पुलिस प्रशासन इस महामारी के वक्त पूर्ण रूप से जनता की साहयता हेतु जनता की बिच मौजूद है।
और हमारा उद्देश्य है की जनता नियमों का भी पालन करें साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाए और संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग भी करे। और यदि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह किसी भी समय हमसे सम्पर्क कर सकता है पुलिस उसको तत्काल साहयता उपलब्ध कराएगी।
इस मौक़े पर कोतवाल चंद्रमोहन सहित एसएसआई योगेश कुमार, एसआई हेमचंद और कनि देवराज,तरुण पाण्डेय,हरजिंदर सिंह, ब्रजमोहन, गौरव सनवाल, शाही,शंकर सिंह बिष्ट, कुलदीप बिष्ट ,विजय शंकर,आदि पुलिस के जवान शामिल थे।