पुलिस टीम ने बंदूक और जिंदा कारतूस समेत स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट/अश्विनी सक्सेना
दिनेशपुर/ मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने युवक को स्मैक सहित बंदूक व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है ।
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नेतानगर निवासी गुरजीत सिंह को जगदीश पुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।तलाशी लेने पर उसके पास से एक बंदूक 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और 2.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यहां बता दे कि जहां एक ओर पुलिस को कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही वही ऐसे आपराधिक प्रवर्ति के लोगों पर भी नजर रखनी पड़ रही है, अपराधी इस समय पुलिस की ब्यस्तता का लाभ उठा कर कोई घटना न कर दे ये जिम्मेदारी भी पुलिस की ही है। वर्तमान समय मे थाना छेत्र में आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है जिसका श्रेय थाना प्रभारी को ही जाता है जो कि अपनी कुशल टीम के साथ मुस्तेदी से कार्य कर है