लॉकडाउन के चलते सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने में पुलिसकर्मियों का अहम योगदान
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और कोई भूखा ना सोये साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त रहे, यह सब करने में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी द्वारा किया गया प्रयास और सहयोग कभी भी भुलाया नही जाऐगा। सीमित संसाधनो और नयी टीम के साथ जिस तरह पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभाला वह काबिले तारीफ है। पुलिस सेवाकाल में अपने लंबे अनुभव के दम पर जिस तरह इन्होंने वैश्विक महामारी को परास्त करने व जरूरतमंदों की सेवा की है, वह अकल्पनीय है। विकासनगर सीओ सर्कल में एक कोतवाली पांच थाने और सात पुलिस चौकियां है।अब बात करते है सभी चौकी थाना और पुलिस चौकी में तैनात थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों की देखा गया कि, एक नयी टीम जिनका थाना और चौकी प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल है। ऐसे में ज्यादा अनुभव ना हो पाने वाली टीम क़ो साथ लेकर वैश्विक महामारी में मोर्चा संभालना लोहे के चने चबाने जैसा है। त्यूनी थाना क्षेत्र की बात की जाये तो यह थाना बहुत ही संवेदनशील थाना कहलाया जाता है। हिमाचल राज्य की सीमाएं थाना क्षेत्र से बहुत दूर तक मिलती है, और पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते व्यवस्थाओं पर ध्यान रखना बहुत ही कठिन था, यहां तैनात थानाध्यक्ष संदीप पँवार का थानाध्यक्ष के तौर पर यह पहला कार्यकाल है। ऐसे में अनुभव की कमी होना स्वाभाविक है। लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का अनुभव कार्यशैली व सख्त दिशा निर्देश के दम पर व्यवस्थाओं में कोई कमी नही आने दी और लॉकडाउन का पालन व जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ी गयी। थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस विभाग द्वारा अपने माध्यम से लगभग दो सौ परिवारो के खाने की व्यवस्था लगातार की जा रही है। साथ ही अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।अगर बात करें चकराता थाने की इस थाने के अन्तर्गत सभी गांव पहाड़ियों पर बसे है। यहां तैनात थानाध्यक्ष का भी थाना प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल है। लेकिन पूरे थाना क्षेत्र में सख्ताई से लॉक डाउन क़ा पालन करवाया गया और कोरोना संक्रमण क़ो फैलने से रोका गया पुलिस विभाग द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में बसे गांवो में पैदल जा जाकर व्यवस्था क़ो दुरुस्त रखा गया साथ ही चकराता थाना क्षेत्र अन्तर्गत भारतीय सेना क़ा मुख्यालय भी है। जहां हजारों की संख्या में सैनिक और सैन्य अधिकारी रहते है। जबकि क्षेत्र अन्तर्गत एक सैनिक कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गया था लेकिन सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में बड़ी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था को संभाले रखा और कोरोना संक्रमण क़ो फैलने नही दिया। पूरे थाना क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन क़ा पालन करवाया गया और दर्जनो परिवारो के खाने की व्यवस्था बिना सरकार के सहयोग से अपने माध्यम से की गयी।अब बात करे कालसी थाने की यह थाना पहाड़ी क्षेत्र अन्तर्गत ही आता है और यहां तैनात थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल क़ा भी थानाध्यक्ष के तौर पर पहला कार्यकाल है लेकिन सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी के दिशा निर्देशो क़ा कड़ाई से पालन करवाया गया और किसी भी तरह लॉक डाउन क़ा उल्लंघन नही होने दिया साथ ही अगर किसी के द्वारा लॉकडाउन क़ा उल्लंघन करने की चेष्टा की गयी उस पर मुकदमा दर्ज किया गया कालसी थाना क्षेत्र की सीमाएं भी हिमाचल राज्य से जुड़ी है ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते भी बाहरी व्यक्ति क़ो क्षेत्र में प्रवेश नही करने दिया गया और लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरो के खाने और ठहरने की व्यवस्था भी पुलिस विभाग द्वारा ही की गयी इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले दर्जनो परिवारो क़ो भी सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी और थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल द्वारा अपने माध्यम से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवायी गयी विषम परिस्थितियां होते हुए भी सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी द्वारा रात दिन हर गांव में घूम घूमकर कोरोना संक्रमण क़ो फैलने से रोकने और और कोई भूखा ना रह पाऐ इसका विशेष ध्यान रखा गया।तो वही बात करे विकासनगर कोतवाली की यहां वर्तमान में कोतवाल नियुक्त नही है तो सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी द्बारा एस एस आई गिरीश नेगी क़ो कोतवाली प्रभारी क़ा अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया और सख्त हिदायत दी गयी की कोतवाली क्षेत्र में कही भी कोई लॉक डाउन क़ा उल्लंघन ना करे साथ ही कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे एस एस आई गिरीश नेगी क़ा भी कोतवाल प्रभारी के तौर पर यह पहला कार्यकाल था ऐसे में समस्त कोतवाली क्षेत्र क़ो संभालना काबिले तारीफ है सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी के निर्देश पर पूरे कोतवाली क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंदों और मजदूरो की सूची तैयार करवायी गयी और तेइस सौ बयानवे परिवारो क़ो खाद्यान्न सामग्री अपने माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी साथ ही कोरोना संक्रमण क़ो फैलने से रोकने के लिऐ मास्क और सेनेटाइजर भी गांव गांव घूमकर पहुंचाए गए विकासनगर कोतवाली क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है ऐसे क्षेत्र में लॉक डाउन क़ा पालन करवाना टेढ़ी खीर था लेकिन सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी और एस एस आई गिरीश नेगी द्बारा रात दिन लगकर पूरे कोतवाली क्षेत्र में व्यवस्था बिगड़ने नही दी और किसी भी व्यक्ति क़ो भूखा नही रहने दिया गया इनके द्बारा व्यवस्था संभालने के लिऐ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एन सी सी क़ा भी सहयोग लिया गया साथ ही लॉक डाउन क़ा उल्लंघन करने वालो पर सख्ताई से कार्यवाही की गयी और मुकदमे भी दर्ज किये गए जिससे क्षेत्र क़ो संक्रमण से बचाया जा सके।तो वही बात की जाये सहसपुर थाने की तो यहां अभी ट्रेनी आई पी एस विशाखा अशोक भदाणे कमान संभाले हुए है उनका थाना प्रभारी के तौर पर यह पहला कार्यकाल है वर्तमान में स्थायी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी आई पी एस विशाखा अशोक भदाणे के पास है उनके पास पुलिस सेवा क़ा इतना अनुभव नही है लेकिन सी ओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी क़ा अनुभव और लंबी पुलिस सेवा उनके लिऐ बहुत ही काम आ रही है सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी द्बारा बनायी गयी रणनीति पर चलकर उनके द्बारा अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया जा रहा है जिससे थाना क्षेत्र क़ो वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी और ट्रेनी आई पी एस विशाखा अशोक भदाणे द्बारा सहसपुर थाना क्षेत्र के हर गांव गांव क़ा बारीकी से अध्ययन किया गया मजदूर बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मजदूरो क़ो राहत व खाद्यान्न सामग्री की आवश्यकता थी ऐसे में दोनों अधिकारियों द्बारा बिना सरकार की मदद के पच्चीस सौ से अधिक परिवारो क़ो खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवायी गयी और लगभग आठ हजार से अधिक लोगो क़ो समाजसेवी संस्थाओ और दानदाताओं द्बारा खाना पकाकर खिलाया गया है और जरूरी दवाईंया भी जरूरतमंदों तक पहुचायी गयी साथ ही सहसपुर थाना क्षेत्र की सीमाएं उत्तरप्रदेश हिमाचल हरियाणा से लगती है ऐसे में यह क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील हो जाता है और कोई भी संक्रमित व्यक्ति या वस्तु क्षेत्र में आ सकती थी लेकिन सी ओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के द्बारा बड़ी मुस्तैदी से अंतर्राज्यीय सीमाओं की पहरेदारी की और थाना क्षेत्र क़ो कोरोना के संक्रमण से बचाया गया साथ ही सख्ती से लॉक डाउन क़ा पालन भी करवाया गया तो वही बाहरी राज्यो के सैकड़ों मजदूर लॉक डाउन की वजह से थाना क्षेत्र में फंस गए थे उनके खाने और ठहरने की व्यवस्था भी पुलिस विभाग द्बारा अपने माध्यम से की गयी कह सकते है सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी क़ा पुलिस सेवा क़ा लंबा कार्यकाल वैश्विक महामारी में बहुत फायदेमंद साबित हुआ।तो वही बात करे सेलाकुई थाने की यह थाना हाल ही में अस्तित्त्व में आया है और अभी यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त भी नही हो पायी थी ऐसे में यहां क़ा दायित्व संभाला थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने हालाकि विपिन बहुगुणा पहले भी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके है और उन्हे अनुभव भी है लेकिन ओध्यौगिक क्षेत्र सेलाकुई में लाखों मजदूरो और ओध्यौगिक इकाइयों क़ो इस वैश्विक महामारी में संभालना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उनके द्बारा जिस तरह से कमान संभाली गयी उसे युगों तक याद रखा जाऐगा ओध्यौगिक क्षेत्र होने के चलते क्षेत्र में मजदूर तबका भारी संख्या में रहता है और लॉक डाउन की वजह से बड़ी आबादी के सामने रोजी रोटी क़ा संकट खड़ा हो गया था ऐसे में ऐसे में पुलिस विभाग द्बारा अपने माध्यम से तीन हजार परिवारो क़ो बिना सरकार की मदद से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवायी गयी और लगभग पंद्रह हजार से अधिक लोगो क़ो समाजसेवी संस्थाओ और दानदाताओं के माध्यम से खाना पकाकर खिलाया गया है और ओध्यौगिक क्षेत्र में घूम घूमकर लोगो क़ो मास्क और सेनेटाइजर भी पहुचाया गया सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी द्बारा ओध्यौगिक नगरी सेलाकुई के लिऐ विशेष रणनीति तैयार की गयी थी जिसके तहत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण क़ो फैलने से रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है हालाकि सेलाकुई में कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी मिले थे बावजूद इसके बड़ी मुस्तैदी और सूझ बूझ क़ा परिचय देते हुए पूरे क्षेत्र क़ो भुखमरी और संक्रमण से बचाया गया
बात करे विकासनगर के सी ओ सर्कल में पड़ने वाली पुलिस चौकियों की तो अधिकतर चौकी प्रभारियों क़ा चौकी प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल है अर्जुन गुसाईं चौकी प्रभारी धर्मावाला प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल कूल्हाल चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल मुकेश कुमार डाकपत्थर पुलिस चौकी क़ो प्रभारी के तौर पर अनुभव है वो पहले भी चौकी प्रभारी रह चुके है दीपक मैठाणि चौकी प्रभारी विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी हर्बर्टपुर चौकी प्रभारी के तौर पर पहला कार्यकाल किशनचंद देवरानी चौकी प्रभारी सभावाला इनके पास चौकी प्रभारी होने क़ा लंबा अनुभव है पहले भी छः बार चौकी प्रभारी रह चुके है ऐसे में नयी और कम अनुभव वाली टीम से कैसे काम लिया जाता है यह करके दिखाया सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने सख्त हिदायत और कड़े दिशा निर्देश देकर पूरे सी ओ सर्कल क़ो इनकी सूझबूझ के और लंबी पुलिस सेवा के अनुभव के दम पर सुरक्षित रखा गया साथ ही लॉक डाउन क़ो प्रभावी कैसे रखा जाता है यह भी काबिले तारीफ है सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी द्बारा रात दिन की गयी कड़ी मेहनत के दम पर आज पूरा पछ्वादून क्षेत्र और जौनसार बावर क्षेत्र उन्हे वर्दी वाला फरिश्ता कह रहा है साथ ही विकट परिस्तिथियो में जिस सूझबूझ क़ा परिचय उन्होने दिया है उससे यह भी साबित हो गया है कमांडिंग ऑफिसर क्या होता है और कम अनुभवी टीम के साथ मिलकर भी लडाई क़ो जीता जा सकता है ऐसे में सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी क़ो सरकार क़ा संकटमोचक व जरूरतमंदों के लिऐ फरिश्ता कहा जाये तो वो शब्द भी कम रहेंगे क्योंकि जिस तरह उन्होने वैश्विक महामारी से लोगो क़ो बचाया है वह अकल्पनीय है।