पौड़ी के इस गांव में जाने के लिए राजनैतिक पार्टियों को मनाही। कांग्रेस ने जबरन जाकर धमकाया
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। गांव के युवा पवन पटवाल ने बताया कि, आज हमारे ग्राम सभा नालाई (ब्लॉक कल्जीखाल)में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार के लिए आये, जिसका हमारे युवा मंगल दल ने विरोध किया। क्योंकि ग्राम सभा में दोनों पार्टियों का आना वर्जित है, क्योंकि न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ने आज तक यहां कोई विकास कार्य किया है।
चाहे वो मोबाइल टॉवर की बात हो या सड़क की कोई विकास आज तक हमारी ग्राम सभा में नहीं हुआ है। इस वजह से विरोध प्रदर्शन किया गया और कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने गाँव के युवा मंगल दल के साथ गाली-गलोच के साथ-साथ हाथा पाई भी की है। जिसे आप वीडियो में भी देख सकते है।
आपको बता दें कि, अगर ये बिना सत्ता के ही गाली-गलौच कर रहे हैं, अगर ये सत्ता में होते तो क्या नहीं करते, इन पार्टियों का गुंडाराज हम नहीं सहेंगे।
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्त्ता इन ग्राम वासियों को धमकी भी दे रहे हैं कि, यदि विरोध किया तो बदले में हम आप के बच्चों के आर्मी के पेपर बनने ही नहीं देंगे। विरोध प्रदर्शन में युवा मंगल दल के अध्यक्ष दीपक असवाल, दीक्षित पटवाल, राजा असवाल, अमन उनियाल के साथ 20 से अधिक अन्य ग्राम वासी मौजूद थे।