Weather alert: इन 7 जिलों में भारी बारिश की संभवाना। पढ़े ताज़ा अपडेट..
देहरादून: उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। देहरादून समेत सात जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन सात जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की आशंका है। जबकि अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
कल यानी 22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अभी आगे भी बारिश रहेगी। शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वही गुरुवार को यमुना और टोंस नदियों में जलस्तर बढ़ने और सिल्ट की मात्रा भी ज्यादा होने के कारण 4 पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप हो गया। ढालीपुर, ढकरानी, छिबरो और खोदरी में बिजली उत्पादन नहीं हो पाया।