उत्तरकाशी – 5 अगस्त को आई विनाशकारी आपदा के बाद धराली गांव के पुनर्वास की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि गांव को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए लंका क्षेत्र की वन भूमि पर विस्थापन योजना बनाई जा रही है। इसके लिए भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने और जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया शुरू होगी।