पतंजलि पर उठा विश्वसनियता का सवाल
पतंजलि हो रही ट्रोल
विजय रावत
आज दोपहर पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को अचानक से दिल का दौरा पढ़ते ही उन्हें एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया । अब उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
कुछ लोगों ने पतंजलि को सीईओ के जल्द सही होने की कामना करी, तो कुछ लोगो ने पतंजलि को फ़ेसबुक ओर ट्विटर के माध्यम ट्रोल करना और मीमस बनाना शुरू कर दिया।
लोगों ने बालकृष्ण का वो वीडियो भी खूब शेयर किया जिसमें वो हार्ट-अटैक से बचने के प्राकृतिक औषधियों से उपचार को बता रहे हैं।
इन सब के बीच पतंजलि की मार्किट वैल्यू गिरता देख ।
पतंजलि की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया कि गलत पेड़ा खाने से उन्हें फ़ूड पोइजनिग हो गई थी इस वजह से यह तकलीफ हुई। बाकी सब नॉर्मल है।
आज पतंजलि के लिए यह शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे रहा। अब आगे ये देखने वाली बात होगी कि इस घटना से पतंजलि की मार्किट नार्मल रहती है या इसमे भारी गिरवाट देखने को मिलेगी।
अब लोग पतंजलि से यह सवाल कर रहे है कि जब ये मात्र एक फ़ूड पोइजनिग की समस्या थी तो क्यो उन्हें हरिद्वार के भूमानन्द हॉस्पिटल से aiims में रेफर किया गया।
फिलहाल बाबा रामदेव इन सब सवालों से बचते नज़र आ रहे है।
इसे भी पढ़े:-
http://अब हरीश रावत सीबीआई के घेरे में। http://localhost/has/harish-rawat-cbi/