20 जरूरतमंद सैनिक परिवारों को बांटी जानी थी आर्थिक मदद सीएसआर फंड से ।
10 हजार रुपए प्रति परिवार की थी निर्धारित
कमीशनखोरी का ऐसा स्वाद विभागीय अधिकारियों को लगा है कि इन्होंने अब सैनिकों की धनराशि भी कमीशन खोरी की भेंट चढ़ा दी। मामला पॉवर ट्रान्समिशन कॉर्परेशन ऑफ उत्तराखंड ली०(पिटकुल) का है जहां 30/01/18 को पिटकुल ने गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक श्रम संविदा सहकारिता संगठन के आग्रह पर वीर नारियों एवं युद्ध पदकों से अलंकृत पूर्व सैनिकों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की दिशा में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड के तहत दो लाख रुपए स्वीकृत किए थे, जोकि एक सम्मान समारोह के माध्यम से 20 जरूरतमंद सैनिक परिवारों को प्रति परिवार ₹10 हजार के हिसाब से वितरित किए जाने थे, लेकिन उक्त स्वीकृत धनराशि ₹200000 पूर्व सैनिक परिवारों में न बांट कर उक्त धनराशि को भोजन इत्यादि में खफा दिया तथा उक्त का भुगतान मेगा स्वीट्स एंड कैटर्स को करने के आदेश 8-5-18 को पिटकुल द्वारा किए गए ।उक्त धनराशि जरूरतमंद सैनिक परिवारों को वितरित होती तो कुछ भला होता, लेकिन इससे कमीशन आदि का खेल नहीं खेला जाता । कैटर्स को बांट कर बहती गंगा में हाथ धोने का काम जरूर किया गया होगा ।
इसे भी पढ़े:-